Homeबिहारपटना तारामंडल में स्टेडियम में बैठकर देख सकते हैं क्रिकेट: मई...

पटना तारामंडल में स्टेडियम में बैठकर देख सकते हैं क्रिकेट: मई से वर्चुअल रियलिटी 3D की शुरुआत, अंतरिक्ष की दुनिया को जान सकेंगे – Patna News


पटना के तारामंडल में जल्द ही वर्चुअल रियलिटी थ्रीडी शो की शुरुआत होने वाली है। इसमें दर्शक स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट मैच देखने जैसा आनंद उठा सकेंगे। इसके अलावा लाखों साल पहले विलुप्त हुए डायनासोर और अंतरिक्ष की दुनिया को करीब से देखने का अनुभव प्राप

.

वर्चुअल रियलिटी दिखाती है काल्पनिक दुनिया

वर्चुअल रियलिटी एक ऐसी तकनीक है। जिसकी मदद से एक ऐसी काल्पनिक दुनिया बनाई जा सकती है, जो बिल्कुल वास्तविक लगती है। वर्चुअल रियलिटी में सबसे जरूरी हेडसेट होता है। यह सिर पर पहना जाता है। इसमें स्क्रीन होती जो आंखों के सामने होती है। इस हेडसेट में मोशन सेंसर भी होते हैं। यह लोगों के शरीर के मूवमेंट को ट्रैक करता है। इससे लोगों को लगता कि वर्चुअल वातावरण में घूम रहे हैं और वह उसमें वास्तविकता का अनुभव कर रहे हैं।

पिछले साल हुई थी दो नए शो की शुरुआत

वहीं, तारामंडल में पिछले साल दो नए शो ‘वोएजर’ और ‘लाइफ ऑफ ट्री’ की शुरुआत हुई थी। इसके लिए तारामंडल में पहले से चल रहे शो ‘वी आर स्टार्स’ और ‘एस्टेरॉइड मिशन एक्सट्रीम’ को रिप्लेस किया था। पहला और आखिरी शो इंग्लिश में था बाकी बीच के सारे शो हिंदी में थे। इसके लिए स्पेशल कुर्सियां भी हैं, जिसमें 120 डिग्री तक झुका जा सकता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version