Homeबिहारपटना में ग्राम रक्षा दल का प्रदर्शन: वेतनमान और स्थाई नौकरी...

पटना में ग्राम रक्षा दल का प्रदर्शन: वेतनमान और स्थाई नौकरी की मांग; विधानसभा घेराव करने जा रहे थे, पुलिस ने रोका – Patna News


पटना में मानदेय बढ़ाने और स्थाई नौकरी की मांग को लेकर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र प्रदर्शन कर रहे हैं। कारगिल चौक से विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। इससे पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जेपी गोलंबर को रोक दिया। जेपी गोलंबर पर ही प्रदर्शनकारी धरन

.

प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने बताया कि वेतनमान और स्थाई नौकरी हमारी प्रमुख मांग है। लंबे समय से सिर्फ आश्वासन ही मिलता आ रहा है। बीजेपी-जेडीयू और आरजेडी-जेडीयू गठबंधन की सरकार ने हमलोगों के लिए कुछ नहीं किया। कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

जेपी गोलंबर पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका।

बहुत मुश्किल से घर चलता है

कैमरे के सामने रोते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोई सुनने वाला नहीं है। हमलोग कहां जाएं। ग्राम रक्षा दल के सदस्यों से थानों पर पुलिस की तरह काम लिया जाता है। बड़े-बड़े सरकारी आयोजनों में ड्यूटी लगाई जाती है। इसके बदले वेतन भी नहीं मिलता है। नौकरी भी स्थाई नहीं है। घर चलाना मुश्किल हो रहा है। काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बीच सड़क पर प्रदर्शनकारी बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version