नवादा के अकबरपुर प्रखंड स्थित बकसंडा गांव में एक महिला और उसकी बेटी को परिवार के लोगों ने बुरी तरह पीट दिया। पीड़िता कविता देवी अपनी मां को नानी के घर छोड़ने गई थीं। वहां उन्होंने अपने भाई से पहले दिए 2000 रुपए वापस मांगे।
.
इस बात पर भाई और भाभी ने कविता देवी की पिटाई कर दी। कविता जब दूसरे घर में शरण लेने गईं, तब उनकी बेटी निशा कुमारी वहां पहुंची। इसके बाद मामा-मामी समेत अन्य लोगों ने मां-बेटी दोनों को बुरी तरह पीटा।
दोनों जख्मी अस्पताल में भर्ती
घटना में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।