बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पटना में 69 और राज्य में 153 मरीज मिले हैं। इस सीजन में डेंगू से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। ये एडीज मच्छर के काटने से होता है।
.
राजधानी पटना में अब तक 3782 और राज्य में 7641 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। पटना जिले में पिछले 24 घंटे में जाे डेंगू मरीज मिले हैं, उनमें कंकड़बाग में 8, बांकीपुर में 14, नूतन राजधानी अंचल में 9, अजीमाबाद में 3, पाटलिपुत्र में 16 है। इसके अलावा चिकनगुनिया के चार केस सामने आए हैं। इस बार चिकनगुनिया से भी अधिक लोग पीड़ित हो रहे हैं।
सरकारी अस्पतालों में निशुल्क जांच
आईजीआईएमएस के सीनियर फिजिशियन डॉ. मनोज चौधरी का कहना है कि अभी कुछ दिन और डेंगू के मच्छरों से बचाव करना होगा। ठंड बढ़ने पर ही डेंगू का प्रकोप कम होगा। तेज बुखार, सिर, शरीर और आंखों के पीछे दर्द होने, शरीर में दाने निकलने, उल्टी होने पर जांच करा लें। सरकारी अस्पतालों में जांच और इलाज की व्यवस्था निशुल्क है।