Homeबिहारपटना में स्टेट हाइवे का लेन बना नाला: SH-106 पर एक...

पटना में स्टेट हाइवे का लेन बना नाला: SH-106 पर एक साल से जलजमाव, एक ही लेन से गुजर रहीं गाड़ियां, BDO बोलें- जल्द ठीक होगा – Patna News


पटना-बख्तियारपुर जेठुली गांव के पास SH-106 का एक लेन नाला बना हुआ है। दरअसल, नाला जाम होने से सड़क पर पानी भर गया। इसके बाद यह लेन कचरे का ढेर बन गया। ग्रामीणों ने लेन के दोनों हिस्से की तरफ से मिट्टी डाल दिया है, ताकि नाले का पानी न फैल सके। हालल ऐस

.

इस रास्ते में सिर्फ एक लेन से ही गाड़ियां गुजर रही हैं।

1 हजार स्कूली बच्चों को भी परेशानी

बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, कच्ची दरगाह और दीदारगंज होते हुए पटना जाने के लिए NH-30 के बाद यह एकमात्र प्रमुख रास्ता है। इतना ही नहीं, वैशाली जिले के राघोपुर जाने के लिए भी लोगों को इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। हाल ही में दीदारगंज तक विस्तारित हुए पटना मरीन ड्राइव से फतुहा, खुसरूपुर और बख्तियारपुर की ओर जाने के लिए लोग इसी रास्ते से होकर भी गुजरते हैं। सड़क के पास स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठुली में करीब 1 हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

BDO बोलें- जल्द से जल्द ठीक होगा

स्थानीय लोगों ने प्रशासन को लिखित शिकायत की है। स्थानीय निवासी सत्य प्रकाश भारती ने जल्द मरम्मत करने और जलजमाव हटाने की मांग की है। एक साल के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि नेता चुनाव में बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन बाद में कोई ध्यान नहीं देता। वहीं इस मामले में फतुहा BDO प्रमोद कुमार का कहना है कि अगर नाला जाम है, तो मैं इसे दिखवा लेता हूं और जल्द से जल्द ठीक कराने का प्रयास करूंगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version