Homeपंजाबपटियाला पहुंचे डीजीपी गौरव यादव: पीसीआर बाइक्स को दिखाई हरी झंडी,...

पटियाला पहुंचे डीजीपी गौरव यादव: पीसीआर बाइक्स को दिखाई हरी झंडी, अफसरों को किया सम्मानित, बोले- रात्रि गश्त मजबूत करें – Patiala News


पटियाला पुलिस को मिली 20 पीसीआर बाइक्स

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव आज पटियाला पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन में पीसीआर की 20 बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

.

बठिंडा से पटियाला पहुंचे डीजीपी ने पटियाला रेंज के सभी एसएसपी के साथ कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने अपराध नियंत्रण पर विशेष जोर दिया और रात्रि गश्त को मजबूत करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रणनीति बनाने और उसे कड़ाई से लागू करने का आदेश दिया।

पटियाला पहुंचे डीजीपी गौरव यादव

मीडिया से बात करते डीजीपी

बेहतर काम करने वाले अफसरों को सम्मानित करते डीजीपी

कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने पर जोर

यह कार्यक्रम पंजाब पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें पीसीआर बाइक की शुरुआत से पुलिस की गतिशीलता और प्रभावशीलता में वृद्धि होगी। इस दौरान डीजीपी ने पुलिस बल को जनता की बेहतर सेवा के लिए प्रेरित किया और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने पर बल दिया।

इस मौके पर पुलिस लाइन में डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू, एसएसपी डा. नानक सिंह के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। डीजीपी ने मीटिंग के दौरान बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version