Homeपंजाबपटियाला में सरकारी कर्मचारियों पर हमला: किराएदारों से कब्जा छुड़वाने गई...

पटियाला में सरकारी कर्मचारियों पर हमला: किराएदारों से कब्जा छुड़वाने गई थी कोर्ट की टीम; स्पिरिट फेंक आग लगाने की कोशिश की – Patiala News



ये केस पटियाला के कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)

पंजाब के पटियाला में जिला जज के निर्देश पर कब्जा लेने गए कर्मचारियों पर स्पिरिट डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया। बहस के बाद आरोपियों ने कर्मचारियों पर माचिस फेंक दी थी। लेकिन कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भाग गए। इसके बाद आरोपियों ने कर्मचारियों प

.

कोतवाली थाना पुलिस ने इस संबंध में कर्मचारी सोमनाथ निवासी बाजवा कॉलोनी के बयान पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने पटियाला के नामदार खां रोड के रहने वाले राकेश कमार, गीतू, मुकेश, संतोष कुमार, सचिन कुमार, सीमा और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कोर्ट ने मकान खाली करवाने के दिए थे आदेश

आरोपी उक्त मकान पर किराए पर रहते थे। मकान मालिक ने मकान खाली करने को कहा था, लेकिन वह घर खाली नहीं कर रहे थे। जिसके चलते पीड़ित ने मकान मालिक में अदालत में मामला दायर कर दिया था। न्यायाधीश गुरकिरण सिंह की अदालत ने मकान खाली कर कब्जा लेने का वारंट जारी किया था। जिसके बाद अंतरपाल सिंह, गंगा दत्ता, बलजीत सिंह और सोमनाथ बीते दिन आरोपियों के कब्जे से मकान छुड़वाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान आरोपियों ने पहले कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की भी की।

गुस्साए आरोपियों ने मुलाजिमों पर फेंकी स्पिरिट

जिसके बाद गुस्साए आरोपियों ने टीम पर स्पिरिट फेंक दी। जो अंतरपाल सिंह और गंगा दत्ता पर गिरा। जब आरोपियों ने जिसके बाद आरोपियों ने आग लगाने की कोशिश की। मगर किसी तरह उन्होंने अपनी जान वहां से बचाई और क्राइम सीन छोड़कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। बाकी के आरोपियों की तलाश में पुलिस रेड कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version