Homeझारखंडपड़ोसी ने धनबाद के साइंटिस्ट को मारा धक्का, मौत: दादा ने...

पड़ोसी ने धनबाद के साइंटिस्ट को मारा धक्का, मौत: दादा ने कहा- अच्छे स्वभाव का था पोता, आरोपी को मिलनी चाहिए कड़ी सजा – Dhanbad News


पंजाब के मोहाली सेक्टर 66 में पार्किंग विवाद में हुए झगड़े में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली के साइंटिस्ट अभिषेक स्वर्णकार की मौत हो गई। अभिषेक स्वर्णकार धनबाद स्थित कतरास के राजबाड़ी रोड सत्यनारायण मंदिर के पास के रहने वाले

.

अभिषेक के दादा लक्ष्मी स्वर्णकार ने बताया कि पोता काफी अच्छे स्वभाव का था। उसे मारने वाले आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

आरोपी ही उन्हें अस्पताल ले गया

मोहाली में अभिषेक के पड़ोस के लोगों का कहना है कि उनका पड़ोसी एक आईटी इंजीनियर ने 39 साल के अभिषेक को मुक्के मारे, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। आरोपी ही उन्हें अस्पताल ले गया। घटना मंगलवार रात 8:30 बजे की है।

आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए: परिजन

अभिषेक के पिता की कतरास में ज्वेलरी शॉप थी। 4-5 वर्ष पूर्व उनके पिता मोहाली शिफ्ट हो गए थे। आरोपी इंजीनियर फरार है। इधर, कतरास में उनके परिजनों के बीच मातम पसरा है।

घरवालों को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना देने पहुंच रहे लोगों का घर के बाहर तांता लगा है। अभिषेक के परिजनों की एक ही मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसे कड़ी सजा मिले।

स्कूली शिक्षा कतरास के सरस्वती विद्या मंदिर से हुई थी

अभिषेक के दादा ने बताया कि वह सादगी भरा जीवन जीता था। अभिषेक अविवाहित थे। वह मोहाली अपने माता-पिता के साथ रह रहे थे। अभिषेक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में सीनियर साइंटिस्ट थे। उनकी स्कूली शिक्षा कतरास के सरस्वती विद्या मंदिर से हुई थी। उन्होंने कतरास कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। आगे की पढ़ाई उन्होंने पुणे से की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version