Homeझारखंडदो लाख के इनामी उग्रवादी समेत तीन गिरफ्तार: एक-एक राइफल और...

दो लाख के इनामी उग्रवादी समेत तीन गिरफ्तार: एक-एक राइफल और देसी रिवॉल्वर बरामद, गुमला में क्यूआरटी टीम ने की कार्रवाई – Gumla News


गिरफ्तार उग्रवादियों में जरिया जमाकेल निवासी दुर्गा सिंह उर्फ पंजरी सिंह, बकस पुर लापा खूंटी निवासी कालेश्वर हजाम उर्फ टेम्पू हजाम और हेंनदेबिल ओरमांझी निवासी रामकुमार सिंह शामिल हैं।

गुमला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के केंद्रीय कमेटी सदस्य समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। कामडारा थाना क्षेत्र के मुरूमकेला तेतर टोली के पास से क्यूआरटी टीम ने यह कार्रवाई की।

.

गिरफ्तार उग्रवादियों में जरिया जमाकेल निवासी दुर्गा सिंह उर्फ पंजरी सिंह, बकस पुर लापा खूंटी निवासी कालेश्वर हजाम उर्फ टेम्पू हजाम और हेंनदेबिल ओरमांझी निवासी रामकुमार सिंह शामिल हैं। तीनों को 12 मार्च को रात करीब 10:30 बजे पकड़ा गया।

गुमला सहित अन्य जिलों में 18 मामले दर्ज हैं

एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा सिंह पर 2 लाख का इनाम था। इसे बढ़ाकर 15 लाख करने का प्रस्ताव भेजा गया था। PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के जेल जाने के बाद दुर्गा सिंह पूरे संगठन का नेतृत्व कर रहा था। उस पर गुमला सहित अन्य जिलों में 18 मामले दर्ज हैं।

उग्रवादियों से बरामद हथियार।

8 जिंदा गोली बरामद

पुलिस ने तीनों गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक राइफल, एक देसी रिवाल्वर, 8 जिंदा गोली, PLFI पर्चा, मोबाइल और बाइक जब्त की है।

पिछले एक साल में गुमला पुलिस और नक्सलियों के बीच दो मुठभेड़ हुई हैं। इनकी गिरफ्तारी को लेकर अब गुमला पुलिस पीएलएफआई उग्रवादियों की क्षेत्र से समाप्ति की बात कह रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version