लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
इंदौर के तुकोगंज इलाके में 21 मार्च को श्रृद्धा जैन के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने तुकोगंज के अलावा लसूडिया और हीरानगर में भी लूट की वारदातें कबूल की हैं। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई चेन
.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
रानी सती गेट के पास हुई इस घटना में आरोपी अभिषेक और योगेश, दोनों निवासी बाणगंगा, शामिल थे। आरोपियों ने पता पूछने के बहाने श्रृद्धा जैन के साथ लूट को अंजाम दिया। वारदात के समय वह अपने भाई प्रखर के साथ घूम रही थीं। घटना के बाद श्रृद्धा ने पुलिस को बताया कि एक आरोपी के हाथ में महादेव का टैटू था, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अन्य वारदातें भी कबूलीं
पूछताछ में आरोपियों ने लसूडिया में मीनल भालेराव के साथ लूट की वारदात करना भी स्वीकार किया। मीनल स्कीम नंबर 78 की ओर जा रही थीं, तभी आरोपियों ने झपट्टा मारकर उनकी चेन लूट ली थी। अब तक पुलिस को आरोपियों से तीन लूट की वारदातों की जानकारी मिली है।
एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अभिषेक और योगेश पहले भी लूट और चोरी के मामलों में पकड़े जा चुके हैं। दोनों के खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले में विस्तृत खुलासा कर सकती है।