हरियाणा के पलवल जिले में साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मोबाइल चोरी कर UPI के माध्यम से 50 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार नंगला कानपुर गांव क
.
बाजार में जेब से निकाला था फोन
शिकायत में बताया कि 21 दिसंबर को हसनपुर बाजार में उनकी जेब से मोबाइल चोरी हो गया था। अगले ही दिन 22 दिसंबर को आरोपी ने चोरी किए गए मोबाइल से UPI के जरिए पीड़ित के खाते से 50,200 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
तकनीकी जांच और पुख्ता सबूतों के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर जिले के सोमका गांव से आरोपी युसूफ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल और उसकी गाड़ी बरामद कर ली है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।