नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चुनाव आयोग ने 7 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान किया। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे।
5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 1,040 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग (ईसी) की वेबसाइट के अनुसार, 1,522 उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। हालांकि, जांच के दौरान 477 नामांकन खारिज कर दिए गए।
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी को सबसे ज्यादा 680 नामांकन दाखिल किए गए, इसके बाद 16 जनवरी को 500 नामांकन दाखिल किए गए। नॉमिनेशन की जांच की प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई। 20 जनवरी को उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि है।
भाजपा ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, एक-एक सीट JDU-LJP के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 16 जनवरी को अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। भाजपा ने अपनी कुल चार लिस्ट में 68 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जबकि एक-एक सीट सहयोगी पार्टी JDU और LJP (रामनिवास) के लिए छोड़ी है।
कांग्रेस ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए कांग्रेस सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। बवाना सीट से सुरेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। रोहिणी सीट से सुमेश गुप्ता को टिकट दिया गया है। पार्टी ने करोल बाग से राहुल धानक को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को मैदान में उतारा गया है।
AAP सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर चुकी AAP 21 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच यानी 30 दिनों में कुल 5 लिस्ट में 70 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। 20 दिसंबर को जारी पांचवी लिस्ट में महरौली सीट से प्रत्याशी का नाम बदला गया था। मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे।
इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। 4 विधायकों की सीट बदली गई है। इनमें मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से जंगपुरा, राखी बिडलान की मंगोलपुरी से मादीपुर, प्रवीण कुमार की जंगपुरा से जनकपुरी और दुर्गेश पाठक की करावल नगर से राजेंद्रनगर सीट बदली गई है।
दो पूर्व CM के बेटों से पूर्व CM का मुकाबला भाजपा ने पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा को और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है। इस तरह पूर्व CM केजरीवाल का सामना दो पूर्व CM के बेटों से होगा। प्रवेश वर्मा पूर्व CM साहिब सिंह वर्मा के और संदीप दीक्षित पूर्व CM शीला दीक्षित के बेटे हैं।
दिल्ली चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
PM बोले- मैं भी शीश महल बनवा सकता था, लेकिन गरीबों के घर बनवाए
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी से चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। पीएम ने अशोक विहार में जनता को संबोधित करते हुए AAP सरकार को आपदा सरकार बताया। उन्होंने कहा- दिल्ली वालों को इस आपदा सरकार को सत्ता से हटाना है। पढ़ें पूरी खबर…