Homeहरियाणापलवल में चोरों ने 2 दुकानों को बनाया निशाना: 95 हजार...

पलवल में चोरों ने 2 दुकानों को बनाया निशाना: 95 हजार नकद व लाखों का सामान चोरी, शटर-दरवाजा तोड़ा – Palwal News



दुकान में जहां से डीजे के सामान को चोरी कर ले गए चोर।

हरियाणा के पलवल जिला में चोरों ने दो दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपए के सामान व नगदी को चोरी कर लिया। पुलिस ने दुकान मालिकों की शिकायतों पर चोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस के दोनों मामलों में ह

.

घर से घूमने के लिए निकला

हसनपुर निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि हसनपुर में सतुआगढ़ी रोड़ पर उसकी डीजे की दुकान है। वह शाम के करीब 9 बजे अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर चला गया। अगले दिन सुबह जब करीब छह बजे जब वह रोजाना की तरह घूमने के लिए घर से निकला और दुकान के पास पहुंचा, तो देखा की दुकान का शटर टूटा हुआ था। उसने तुरंत 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई।

डीजे मशीन, मिक्सर समेत अन्य सामान चोरी

पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर फोटो खींचे और थाने आने के लिए कहकर चले गए। उसने देखा की चोर दुकान से ढ़ाई लाख से अधिक कीमत की दस डीजे मशीन, एक मिक्सर सहित अन्य सामान को चोरी कर ले गए। हसनपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि दुकान मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

ऊपर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे

वहीं नीमतला मोहल्ला पलवल निवासी अमित शर्मा ने कहा कि उसने मीनार गेट पर कपड़ों की दुकान खोली हुई है। रात्रि के समय दो लड़के ऊपर की तरफ से दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और दुकान में रखे 95 हजार रुपए नगद, कपड़े व जूतों को चोरी करके ले गए। शहर थाना प्रभारी रेनू शेखावत ने बताया कि दुकान मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version