हरियाणा के पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 पर ट्रैफिक थाने के पास सवारी के इंतजार में खड़े व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके प
.
प्रतीकात्मक फोटो।
पिता को वाहन ने मारी सीधी टक्कर
शहर थाना प्रभारी राधेश्याम के अनुसार मिंडकोला गांव निवासी राहुल ने दी शिकायत में कहा कि वह और उसका पिता 48 वर्षीय खजान 28 दिसंबर को शाम के करीब सात बजे सवारी के इंतजार में नेशनल हाईवे-19 पर ट्रैफिक थाने के पास खड़े हुए थे। उसी दौरान पलवल की तरफ से एक अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन को तेज गति से लापरवाही से चलता हुआ आया और पिता खजान को सीधी टक्कर मार दी।
हायर सेंटर रेफर
टक्कर लगने से उसके पिता खजान को गंभीर चोट आई, तो वह अपने पिता को संभालने लगा। इसी का फायदा उठाकर वाहन ड्राइवर मौके से अपने वाहन को लेकर फरार हो गया। राहगीरों की मद्द से वह अपने पिता की उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
थाना शहर, जिला पलवल।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
उसके पिता खजान का उपचार ईएसआई अस्पताल फरीदाबाद में चल रहा था। उपचार के दौरान तीन जनवरी को उसके पिता की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर चार जनवरी को शव पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।