आरोपी राहुल उर्फ बंदर का फाइल फोटो।
पलवल के मोहन नगर में होली के दिन एक मामूली विवाद ने भयानक रूप ले लिया। डीजे को दूसरे रास्ते से ले जाने की सलाह देने पर हुए झगड़े में एक युवक की जान चली गई। मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
.
घटना 14 मार्च की है। मोहन नगर के रहने वाले बबलू अपने भाई मंगल और पड़ोसी मनोज के साथ घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान कैलाश नगर का रहने वाला सलमान डीजे लेकर वहां से गुजर रहा था। रास्ते में मिट्टी पड़ी होने के कारण उन्होंने सलमान को दूसरे रास्ते से जाने को कहा।
गाली-गलौज के साथ की मारपीट
इस बात पर सलमान और उसका साथी हरिओम भड़क गए। दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने अपने अन्य साथी गगन और सूरज को भी मौके पर बुला लिया। आरोपियों ने ईंट-पत्थरों से बबलू और मनोज पर हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
तीन आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित की मौत
पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया। आरोपी सलमान और गगन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार को उपचार के दौरान बबलू की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ दी। तीसरे आरोपी मोहन नगर के रहने राहुल उर्फ बंदर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि वारदात से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।