Homeहरियाणापलवल में 5 पुलिसकर्मी बर्खास्त: महिला एएसआई भी शामिल, तैनाती के...

पलवल में 5 पुलिसकर्मी बर्खास्त: महिला एएसआई भी शामिल, तैनाती के दौरान कैमरे बंद कर मांगी थी रिश्वत – Palwal News


हरियाणा के पलवल जिले में बर्खास्त किए पांच पुलिसकर्मियों में सदर थाना में तैनात महिला एएसआई ने अपनी तैनाती के दौरान रिश्वत मांग की थी। विजिलेंस विभाग ने मामला दर्ज किया था। मामले को लेकर उन्हें बर्खास्त किया गया है। वहीं भ्रष्टाचार मामले में तत्कालीन

.

एसपी चंद्र मोहन जानकारी देते हुए।

रिमांड के दौरान आरोपियों से मंगवाई शराब

वहीं हसनपुर थाना में तैनात रहे एसएचओ ने भी अपनी तैनाती के दौरान एक मामले में रिमांड पर लिए गए आरोपितों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे। उन्हें बर्खास्त किया गया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ने भी आरोपियों से रिमांड के दौरान शराब मंगवाई।

पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

जांच अधिकारी को पहले एएसआई तथा अन्य मामले में लापरवाही बरतने पर एएसआई से हेड कॉन्स्टेबल बनाया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने की है। पुलिस विभाग ने इन कर्मचारियों के नाम बताने से इनकार किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version