पलामू, 13 नवंबर 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव ड्यूटी के दौरान पलामू के लातेहार जिले में एक CRPF जवान को गोली लगने की घटना सामने आई है। जख्मी जवान, संतोष कुमार यादव, को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH), डाल्टनगंज में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह लाभर क्षेत्र के पिकेट में चुनाव सुरक्षा ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंटल फायरिंग में संतोष कुमार यादव को सिर में गोली लग गई। घटना के तुरंत बाद पिकेट में तैनात जवानों ने घायल संतोष को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल जवान का हालचाल जाना।
अधिकारियों ने बताया कि जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची के बड़े अस्पताल में भेजने की तैयारी की जा रही है, ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके।