HomeबॉलीवुडShahid Kapoor gave his luxury apartment in 20 lac per month rent...

Shahid Kapoor gave his luxury apartment in 20 lac per month rent for 5 years | शाहिद कपूर ने किराए पर दिया अपना लग्जरी अपार्टमेंट: इसी साल 60 करोड़ रुपए में खरीदा था, अब हर महीने का मिलेगा 20 लाख रुपए किराया


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने इसी साल वर्ली इलाके में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था। अब एक्टर ने इसे किराए पर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर को हर महीने इस लग्जरी अपार्टमेंट का 20.5 लाख रुपए किराया मिलेगा, जिसे उन्होंने 60 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर दिया है।

स्क्वायरयार्ड्स के अनुसार, कपल ने वर्ली इलाके में स्थित अपने अपार्टमेंट को 5 सालों के लिए किराए पर दिया है। ये अपार्टमेंट ओबेरॉय रियलिटी, 360 वेस्ट कॉम्प्लेक्स में स्थित है। इसे 5395 स्क्वायर फुट में बनाया गया है। आलीशान फ्लैट के साथ 3 पार्किंग एरिया भी शामिल हैं। इस अपार्टमेंट को गौरी खान की कंपनी डी डेकोर होम फैब्रिक्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव दीपन भूपतानी ने लिया है।

7 नवंबर को इस अपार्टमेंट का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इसके लिए 1 करोड़ 23 लाख रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट दिया गया है। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, 60 महीने के लिए दिए गए इस अपार्टमेंट का शुरुआती किराया 20.5 लाख रुपए है, जो आने वाले सालों में 23.98 कर दिया जाएगा।

इसी साल मई में शाहिद ने खरीदा था अपार्टमेंट

शाहिद कपूर ने मई 2024 में चांडक रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड से इस अपार्टमेंट को 60 करोड़ रुपए में खरीदा था। इससे पहले भी शाहिद कपूर मुंबई की कई लग्जरी प्रॉपर्टी को खरीद चुके हैं। एक्टर ने 2019 में वर्ली इलाके में स्थित हाईराइज बिल्डिंग में एक ड्यूप्लैक्स खरीदा था। ये सी-फेसिंग ड्यूप्लैक्स बिल्डिंग की 45वीं और 46वीं मंजिल पर स्थित है, जिसे उन्होंने 56 करोड़ रुपए में खरीदा था। कुछ समय पहले ही शाहिद अपने परिवार के साथ इस घर में शिफ्ट हुए थे। इस ड्यूप्लैक्स में 500 स्क्वायर फुट की एक सी-फेसिंग बालकनी है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म देवा में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वो इसी साल फरवरी में रिलीज हुई साइंस फिक्शन कॉमेडी रोमांटिक फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए हैं। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन थीं। फिल्म देवा की बात करें तो इस फिल्म शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े, पवेल गुलाटी और कुब्रा सैत अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को 14 फरवरी 2025 के लिए शेड्यूल किया गया है।

………………………………………………..

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

शाहिद कपूर ने पत्नी के लिए घर को बनाया अस्पताल:मीशा के जन्म से पहले मीरा का होने वाला था मिसकैरेज, कहा- मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ा

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने साल 2016 में बेटी मीशा को जन्म दिया था। हालांकि अब उन्होंने बताया है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान उनका मिसकैरेज होने वाला था। कॉम्प्लिकेशन्स आने पर वो ढाई महीने तक अस्पताल में भर्ती रही थीं, जिससे उनकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ा था। पूरी खबर पढ़िए…

मीरा से पहली बार मिलकर शर्मिंदा हुए थे शाहिद:बोले- मैं 34 का था, वो 20 की, कपल ने पूरे किए शादी के 8 साल

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को 8 साल पूरे हो गए हैं। कपल ने 7 जुलाई को अपनी सालगिरह मनाई। इस मौके पर दोनों ने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेहद रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हुए एक-दूसरे के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version