Homeदेशपहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज का अंतिम-संस्कार आज: देर...

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज का अंतिम-संस्कार आज: देर रात जयपुर पहुंचा शव; दुबई में CA थे, पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे – Jaipur News


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का शिकार जयपुर के CA नीरज उधवानी (33) भी हुए हैं। आतंकियों ने पत्नी आयुषी के सामने नीरज को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। बुधवार की रात 8:15 बजे इंडिगो फ्लाइट से उनका शव जयपुर लाया गया। अंति

.

एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेता बुधवार देर रात एयरपोर्ट पर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत भाजपा-कांग्रेस के कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इधर, नीरज के शव आने की सूचना के साथ ही अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर भीड़ लग गई। भीड़ ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे।

पत्नी ने फोन कर कहा था- नीरज को गोली लग गई है मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी के रहने वाले नीरज उधवानी पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। कश्मीर से आयुषी ने जेठ किशोर उधवानी (नीरज के बड़े भाई) को फोन कर कहा था- नीरज को गोली लग गई है। इसके बाद नीरज के बड़े भाई किशोर, भाभी शुभि जयपुर से कश्मीर के लिए रवाना हुए थे।

फोटो बुधवार जयपुर एयरपोर्ट की है। नीरज का शव पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद मंजू शर्मा, कांग्रेस विधायक रफीक खान, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा पहुंचे थे।

तीन महीने पहले दुबई से जयपुर आए थे नीरज दुबई (UAE) में सीए थे। वहां से किसी की शादी अटेंड करने पत्नी के साथ शिमला गए थे। वहीं से दो-तीन दिनों का समय लेकर कश्मीर घूमने चले गए थे। फरवरी 2023 में पुष्कर के भंवर सिंह पैलेस में आयुषी से नीरज की शादी हुई थी। बड़े भाई किशोर उधवानी और उनकी पत्नी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं। घटना के समय पत्नी भी नीरज के साथ थी। नीरज के चाचा दिनेश उधवानी ने बताया- दुबई में नीरज जॉब करते थे। तीन महीने पहले मंकर संक्रांति पर छुटि्टयों में नीरज जयपुर आए थे।

साल 2023 में नीरज और आयुषी की शादी हुई थी। दोनों के शादी के फंक्शन पुष्कर के भंवर सिंह पैलेस में हुए थे।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, कहा- कायरतापूर्ण है आतंकी हमलाए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जयपुर के मॉडल टाउन निवासी नीरज उधवानी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। आज फोन से उनके परिवारवालों से बात कर संवेदना व्यक्त की। दुख की इस घड़ी में राजस्थान सरकार पूरी प्रतिबद्धता से शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।

डोटासरा बोले- इससे बड़ा जघन्य कोई कार्य हो नहीं सकता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- आतंकवादियों की ओर से पहलगाम में जिस प्रकार की कायराना हरकत की गई है और हमारे देश के नागरिकों को मारा गया है, घोर निंदनीय है। मैं समझता हूं कि इससे बड़ा जघन्य कोई कार्य हो नहीं सकता।

बुधवार की रात जयपुर के मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी परिसर में नीरज के शव पहुंचने की सूचना पर आस-पड़ोस के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए थे।

बड़े भाई के पास पत्नी का फोन आया था 22 अप्रैल की रात को नीरज की पत्नी आयुषी का कॉल किशोर उधवानी (बड़े भाई) के पास आया था। पत्नी ने बताया था कि नीरज को गोली लग गई है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने हम लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखा है। नीरज कहां हैं, कैसे-किस हाल में हैं, यह जानकारी नहीं मिल रही है। इस फोन कॉल के साथ ही घर में कोहराम मच गया था। फौरन किशोर और उनकी पत्नी दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली से बुधवार तड़के कश्मीर के लिए फ्लाइट में बैठे।

23 अप्रैल की सुबह नीरज की मां ज्योति को बेटे की मौत की खबर मिली थी।

नीरज के ताऊ बोले- ऐसी सजा मिले कि, आगे से ऐसा काम करने वाले डरे आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी के ताऊ भगवानदास ने कहा- इस बार धर्म को निशाना बनाया गया है। ये गुजारिश है, किसी भी धर्म-कास्ट का हो, आतंकी है तो ऑन द स्पॉट खत्म कर देना चाहिए। स्ट्राइक इस तरह से होनी चाहिए कि भविष्य में कभी भी ऐसा हमला हो तो, जो भी आतंकी पकड़े जाएं उनको ऑन द स्पॉट खत्म कर दें, जिससे आगे ऐसा काम करने वाला डरे।

बेटे की मौत की खबर सुन मां बेसुध है। वे बा-बार अपने बेटे को पुकार रही हैं।

नीरज की मां बोलीं- आतंकवादियों को ऑन द स्पॉट मारो नीरज की मां ज्योति बोलीं- सरकार यदि मेरे बच्चे को इंसाफ दिलाना चाहती है तो इन आतंकवादियों को सभी के सामने ऑन द स्पॉट मारो। ताकि कभी किसी मां की कोख सूनी न हो। मेरे बच्चे ने कभी मच्छर त​क नहीं मारा, लेकिन उसकी ऐसी निर्मम हत्या की गई। भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। मेरा दर्द तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक ये आतंकवादी मारे नहीं जाएंगे।

21 अप्रैल को मां से अंतिम बार बात हुई थी 21 अप्रैल को नीरज ने अपनी मां ज्योति को फोन किया था। उसने कहा था- मां, मैं कश्मीर जा रहा हूं। फ्लाइट थोड़ी सी लेट है। वहां से घूमकर 22 अप्रैल को दुबई लौट जाऊंगा। ज्योति ने उस वक्त सोचा भी नहीं था कि ये उसका आखिरी कॉल होगा। नीरज को याद करते हुए ज्योति बताती हैं- वह दुबई में हो या दुनिया के किसी भी कोने में, दिन में कई बार मुझे फोन करता था। एक बार मैंने फोन नहीं उठाया तो चिंता में आ गया।

जब मैंने कहा कि फोन खराब हो गया तो बोला- ‘मैं नया दिलाता हूं मां’। मैंने कहा- ‘बेटा, जब तू आएगा तब ले लेना।’ इतना कहते ही वे फूट-फूटकर रोने लगीं।

मॉडल टाउन स्थित इसी अपार्टमेंट में नीरज का परिवार रहता है। यहीं से आज सुबह अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।

22 अप्रैल को हमला हुआ था 22 अप्रैल की दोपहर पहलगाम के बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों में जयपुर (राजस्थान), UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय लोग भी मारे गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

नीरज के घर के बाहर लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

आतंकी हमले के शिकार हुए जयपुर के युवक की यह खबर भी पढ़िए…

पहलगाम आतंकी हमले में जयपुर के सीए की मौत:दोस्त की शादी में आए थे, कश्मीर घूमने गए थे; पत्नी ने कॉल कर कहा- गोली मार दी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जयपुर का युवक भी मारा गया। आज (बुधवार) रात 8:15 बजे इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E2042 से उनका शव जयपुर लाया जाएगा। अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह नौ बजे किया जाएगा। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

‘कश्मीर जा रहा हूं, घूमकर लौटूंगा’, यही थे आखिरी शब्द:पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज की मां खुद से पूछ रहीं-मेरा बेटा कहां चला गया?

‘आखिरी बार फोन पर कहा था- मां मैं कश्मीर जा रहा हूं। वहां से घूमकर वापसी करूंगा। अब मैं मेरे बेटे को कहां से लाऊं?’ पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी (33) की मां बेटे से हुई आखिरी बात को इसी तरह याद कर फूट-फूटकर रो रही हैं। बार-बार खुद से एक ही सवाल कर रही हैं- ‘अब वो कब आएगा?’ (यहां पढ़ें पूरी खबर)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version