Homeछत्तीसगढपहलगाम हमला...छत्तीसगढ़ के कारोबारी को कनपटी पर गोली मारी: अन्य टूरिस्ट...

पहलगाम हमला…छत्तीसगढ़ के कारोबारी को कनपटी पर गोली मारी: अन्य टूरिस्ट की लाश जमीन पर पड़ी रही, सेना को रोती मिली दिनेश मिरानिया की बेटी – Chhattisgarh News


पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को कनपटी पर गोली मारी है। इस घटना के बाद दिनेश जमीन पर गिर गए। उनके सिर से मांस के लोथड़े बाहर आ गए। इस पूरी घटना का दर्दनाक और एक्सक्लूसिव वीडियो दैनिक भास्कर के पास आया है। इसमें दिन

.

VIDEO में साफ दिख रहा है कि आतंकवादियों ने ज्यादातर यात्रियों को प्वाइंट ब्लैंक यानि सिर और माथे के बीच में गोली मारी है। टूरिस्ट की लाशों में सिर वाले हिस्से के आसपास खून बिखरा हुआ है, जबकि शरीर के अन्य भागों में खून के छींटे है। हालांकि दिनेश के परिजनों का कहना है कि एक बुलेट सीने में और दूसरी माथे पर लगी है।

आतंकियों ने मंगलवार दोपहर पहलगाम में 27 लोगों को मारा था। कई लोगों का शव इस तरह पड़ा था।

इंडियन आर्मी को रोती मिली थी रायपुर की बेटी

वारदात के बाद का एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि दिनेश की बेटी लक्षिता डरी सहमी हुई है। इंडियन आर्मी के जवान उसे अपने सुरक्षा के घेरे में रखे हुए हैं। आसपास कहीं अन्य टूरिस्ट और स्थानीय लोग मौजूद हैं।

दिनेश के भतीजे केशव ने बताया कि आतंकवादियों ने दिनेश को गोली मारी उस दौरान केवल उनकी बेटी साथ थी। पिता को गोली लगने के बाद वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने उसका हाथ खींचकर हटाया। जिससे लक्षिता की जान बच गई। हालांकि बाद में आतंकवादियों ने उस व्यक्ति को भी गोली मार दी।

कारोबारी की बेटी लक्षिता और पास बैठी महिला जवानों को आपबीती बताई।

मां और बेटे नहीं थे कारोबारी के साथ

परिजनों ने बताया कारोबारी पर हमले के दौरान उनकी पत्नी नेहा मिरानिया वॉशरूम गई थी। वहीं बेटा शौर्य पास कहीं फूड स्टॉल में खाने पीने की चीज लेने गया था। हमले के बाद हाहाकार मचा तो सभी भागने और छिपने लगे।

जब आतंकवादी वहां से निकल गए तो मैदान में पड़ी लाशों में लोग अपने को खोजने लगे। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने दिनेश को मारने से पहले उससे नाम पूछा फिर कलमा पढ़ने के लिए कहा।

घटना के पहले वैष्णो देवी दर्शन करके आया था परिवार

केशव ने बताया कि उसके चाचा 18 अप्रैल को रायपुर से 7 दिनों की ट्रिप पर निकले थे। घटना के पहले परिवार वैष्णो देवी का दर्शन करके पहलगाम पहुंचा था। उन्होंने जम्मू में अपने परिचित के घर पर भागवत कथा भी सुना था। 26 अप्रैल को रायपुर वापसी की टिकट थी। हालांकि इससे पहले ही दुखद घटना हो गई।

दिनेश की कुछ अन्य तस्वीरें, जिसमें वह हंसते मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं

दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और बच्चों के साथ वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे। इस दौरान पति पत्नी ने वहां घुड़सवारी की। यह तस्वीर घटना के एक दिन पहले की है।

कश्मीर जाने के दौरान दिनेश ने परिवार के साथ सेल्फी ली। फिर उन्होंने फोटो में कश्मीर कॉलिंग लिखा।

नेहा अपने बेटे शौर्य के साथ एयरपोर्ट में मस्ती करते हुए दिखाई दी। परिवार के सभी लोग मुस्कुराते हुए।

पत्नी नेहा के साथ दिनेश मिरानिया।

कश्मीर दौरे के दौरान की तस्वीर, काफी खुश नजर आ रहे थे दिनेश मिरानिया।

अपनी पत्नी नेहा मिरानिया के साथ दिनेश की फोटो।

शादी की सालगिरह पर जम्मू कश्मीर गए हुए थे दिनेश।

दिनेश की एक और तस्वीर जिसमें हंसते हुए कैमरे पर पोज देते हुए।

कारोबारी दिनेश मिरानिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version