कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बिहार के कैमूर में लोगों ने प्रदर्शन किया। भभुआ शहर के एकता चौक पर हिंदू समाज के लोगों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया। प्रदर्शनकारियों ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम हमले में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजल
.
एकता चौक पर हिंदू समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी सजा की मांग
स्थानीय निवासी उत्तम पटेल ने कहा कि आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि आतंकियों ने धर्म के आधार पर सैलानियों को निशाना बनाया।
हर गली से हिंदुओं को जागना होगा- प्रदर्शनकारी
सुनील केसरी ने कहा कि हिंदुओं को जाति से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा। कृष्णा यादव ने सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हर बार घटना के बाद सिर्फ आश्वासन मिलता है। उन्होंने ने कहा कि आतंकियों ने 28 लोगों को गोली मारी। अब हर गली से हिंदुओं को जागना होगा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।