बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल।
मधुबनी में हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित शीर्ष नेताओं ने बीजेपी कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक की। अचानक बीजेपी कार्यालय में बुलाए गए इस कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण विश्व पर चर्चा की गई।
.
जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सूची पर आम सहमति बनाने की कोशिश की गई। साथ ही जल्द प्रदेश कमेटी की घोषणा करने पर सहमति बनी।
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में हुए इस कोर कमेटी की बैठक में जल्द प्रदेश कमेटी की सूची जारी कर सभी को चुनाव की तैयारी में लग जाने का खाका तैयार किया गया। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में अगले महीने तक प्रदेश कार्यकारिणी का गठन और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को संदेश देकर क्षेत्र में लग जाने की बात कही गई।
4 मई के पीएम आगमन को लेकर भी हुई चर्चा
आगामी 4 मई को प्रधानमंत्री मोदी की एक बार फिर से पटना का दौरा प्रस्तावित है। 4 मई को खेलो इंडिया के उद्घाटन से लेकर पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन का कार्यक्रम तय है।
इस बैठक में मौजूदा हालात की भी चर्चा की गई जिसमें पहलगाम घटना की बात प्रधानमंत्री मोदी के पटना आगमन पर संशय बना हुआ है। अगर यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय के तरफ से फाइनल किया जाता है तो जोर जोर से लगने की भी बात की गई।
साथ ही पहलगाम घटना को लेकर जनता के बीच केंद्र सरकार के तैयारी और विपक्ष पर हमलावर रहने की भी रणनीति बनाई गई।