पहलगाम हमले में मृत हुए लोगों की आत्म शांति के लिए कैंडल मार्च निकालते नगरवासी
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला को लेकर देश में गुस्सा है। मथुरा के वृंदावन में साधु संतों ने बैठक कर इस कायराना हमले की निंदा करते हुए आक्रोश का इजहार किया वहीं राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक आत्माओं की शांति के लि
.
धर्म रक्षा संघ ने की बैठक
हिंदूवादी संगठन धर्म रक्षा संघ की एक बैठक महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर आदित्य आनंद महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत मंदिरम गोपाल खार वृंदावन में आयोजित की गई। बैठक में शामिल साधु संतों ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदुओं का निर्मम नरसंहार करने पर भयंकर आक्रोश व्यक्त किया गया। संगोष्ठी में सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर सभी दिवंगत आत्माओं के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
धर्म रक्षा संघ की बैठक में मौजूद साधु संत
POK नहीं लेंगे तब तक होती रहेंगी ऐसी आतंकी घटना
धर्म रक्षा संघ के मार्गदर्शक महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने कहा कि पहलगाम की घटना दिल दहला देने वाली है। भारत की सेना को पाकिस्तान के अन्दर घुसकर इसका मुॅंह तोड़ जबाब देना चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद गिरि महाराज ने कहा कि भारत सरकार को बिना समय गंवाए पाकिस्तान से सर्जिकल स्ट्राइक कर बदला लेना चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज ने कहा कि जब तक भारत पाक अधिकृत कश्मीर को अपने हिस्से में नहीं मिला लेता तब तक ऐसी आतंकी घटनाएं होती रहेंगी,भारत सरकार को सख्त कदम उठाते हुए संपूर्ण पीओके पर कब्जा कर लेना चाहिए।
साधु संतों ने कहा जब तक POK नहीं लेंगे आतंकी इस तरह की कायराना हरकत करते रहेंगे
खून का बदला खून से लिया जाए
बैठक में महंत अतुल कृष्ण दास महाराज ने कहा कि भारत को खून का बदला खून से लेना चाहिए उन्होंने हमारे 28 निर्दोष हिंदुओं का बेरहमी से नरसंहार किया है हमारी सेना को उनके 280 आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मार देना चाहिए, तभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्राप्त होगी। संगोष्ठी के समापन के पश्चात धर्म रक्षा संघ के पदाधिकारियों,साधु संतों, धर्माचार्यों एवं विद्यार्थियों ने कश्मीर की आतंकी घटना के विरोध में परिक्रमा मार्ग वृंदावन में पैदल मार्च निकाला।
साधु संतों ने आक्रोश का इजहार किया
राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ ने निकाला कैंडल मार्च
रंगजी मंदिर मार्केट से बुधवार की देर शाम पहलगाम के आतंकी हमले के खिलाफ राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के आह्वान पर आयोजित कैंडल मार्च में सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की। रंग जी मंदिर से शुरू हुआ कैंडल मार्च गांधी पार्क तक पहुंचा। नगर निगम चौराहा पर स्थापित बलिदानी लक्ष्मण सिंह की प्रतिमा के समक्ष कैंडल मार्च संपन्न हुआ। इसके बाद मार्च में शामिल सैकड़ों लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर आतंकी हमले में मृतकों की आत्म शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
नगर वासियों ने मृत आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की
यह रहे मौजूद
कैंडल मार्च में चंद्रलाल शर्मा, आनंद वल्लभ गोस्वामी, आचार्य मृदुल कांत शास्त्री, संत गोपेश बाबा, उदयन शर्मा, श्याम सुंदर गौतम, रविकांत गौतम, आचार्य नरेश नारायण, धनेंद्र अग्रवाल बाबी, सुरेशचंद्र शर्मा, विवेक गौतम, मोहन लाल शर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।