Homeझारखंडपहला कदम में मनाया गया विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस, विशेष बच्चों ने...

पहला कदम में मनाया गया विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस, विशेष बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

धनबाद, 2 अप्रैल 2025: नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पहला कदम विशेष विद्यालय में बुधवार को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाज में ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों और उनके परिवारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समर्थन देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव अनीता अग्रवाल के नेतृत्व में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान राम अवतार ग्रुप के सीएमडी अमरेश सिंह, दशरथ प्रसाद अग्रवाल, महेंद्र शर्मा, दीपक तोड़ी, राष्ट्रीय सचिव चंद्र भूषण पाठक, सोमनाथ पूर्ति, पीके सराफ और मनोज खेमका बतौर अतिथि उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रभावित बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिसने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और समाज में उनके प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना था।अतिथियों को सम्मानित किया गया और उन्होंने बच्चों को उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी ने पहला कदम स्कूल की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और बढ़ावा देने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version