रियान रिकल्टन नॉट आउट
आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें आपको क्रिकेट के बारीक नियमों के बारे में भी पता चलता है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ तो उसमें एक नया पाठ पढ़ने के लिए मिला। हैदराबाद के विकेट कीपर हेनरिक क्लासेन ऐसा ब्लंडर किया, जो कभी कभार ही क्रिकेट की दुनिया में देखने के लिए मिलता है। कहां तो पहले अंपायर ने आउट दे दिया और बल्लेबाज पवेलियन की ओर रवाना भी हो गया, लेकिन फिर पता चला कि ये तो नो बॉल है।
हैदराबाद की टीम बना सकी केवल 162 ही रन
दरअसल टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। एक से एक धाकड़ बल्लेबाजों से सुसज्जित हैदराबाद की टीम 20 ओवर में केवल 162 रन ही बना सकी। यानी मुंबई को अब ये मैच जीतने के लिए केवल 263 रन ही बनाने थे। मुंबई की धीमी शुरुआत हुई और जैसे ही रोहित शर्मा ने गियर बदलकर तेजी से रन बनाने की कोशिश वे आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने 16 बॉल पर 26 रन बनाए। इसमें तीन छक्के शामिल रहे। उन्होंने चौका एक भी नहीं लगाया। कमाल की बात ये है कि रोहित शर्मा का इस साल के आईपीएल में ये सर्वाधिक स्कोर है। इसके बाद जो घटना घटी, उसने सभी को चौंका दिया।
हेनरिक क्लासेन की वजह से जीशान की बॉल दी गई नो करार
पारी के सातवें ओवर में कप्तान पैट कमिंस ने गेंद थमाई जीशान अंसारी को। उन्होंने मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रियान रिकल्टन को आउट भी कर दिया। ये उनके ओवर की पांचवीं बॉल थी। पैट कमिंस ने एक शानदार कैच पकड़कर रियान रिकल्टन को आउट कर दिया। लेकिन इसी बीच तीसरे अंपायर ने एक बड़ी गलती पकड़ ली। जब गेंद और बल्ले का सम्पर्क नहीं हुआ था, उससे पहले विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के ग्लब्स स्टंप के आगे तक आ चुके थे। जो क्रिकेट के नियमों के अनुसार गलत है। इसके बाद पैट कमिंस ने कैच पकड़ा। ये गलती किसी को सभी समझ नहीं आई और रियान रिकल्टन तो वापस जाने लगे। यहां तक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी को आपस में जश्न भी मनाने लगे। लेकिन तभी तीसरे अंपायर ने क्लासेन की गलती को पकड़ लिया और उसे नो बॉल करार दे दिया गया। यानी रियान रिकल्टन आउट से अचानक नॉट आउट हो गए। रियान को क्लासेन की गलती से जीवनदान मिल गया।
बाद में हर्षल पटेल ने किया रियान को आउट
इसके बाद पूरे स्टेडियम में अचानक शोर मचा, क्योंकि मुंबई की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और मैच भी वानखेड़े में था। एक जीवनदार मिलने के बाद भी रियान अपनी पारी को ज्यादा देर तक आगे नहीं बढ़ा सके। वे आठवें ओवर में हर्षल पटेल का शिकार हो गए। रियान ने 23 बॉल पर 31 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके लगाए। रियान आउट तो हो गए, लेकिन जो विकेट जीशान को मिलना था, वो हर्षल पटेल के खाते में चला गया।
Latest Cricket News