पुलिस ने छापेमारी के क्रम में साइबर ठगी में संलिप्त 5 अपराधियों को भागलपुर, बांका, दुमका एवं गोड्डा से गिरफ्तार किया। इनसे ठगी में उपयोग किये जा रहे मोबाइल, फर्जी सीम और अन्य कई सामान बरामद किए गए। पांचों अपराधियों ने पुलिस को बताया कि विभिन्न कंपनी
.
पांचों गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान चंदन कुमार मंडल(22), अभिषेक कुमार मंडल (20), रौशन कुमार (22) तीनों दुमका, रोहित कुमार (23) बांका (बिहार) और बादल कुमार (23) भागलपुर (बिहार) के रूप में हुई।
वहीं, छापेमारी में विभिन्न कम्पनियों का 11 मोबाइल, विभिन्न कम्पनियों के 31 सीम, विभिन्न बैंकों के 6 डेविड कार्ड, एक स्मार्ट टीवी, दो कैमरा, एक बैंक चेक बुक, एक पैन कार्ड, दो बैंक पासबुक, एक कैमरा स्टेड बरामद कर जब्त किया गया।