Homeस्पोर्ट्सपाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी की छुट्टी, इस खिलाड़ी को कप्तानी


Image Source : GETTY
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान अगली सीरीज के लिए कर दिया गया है। खास बात ये है कि इसमें भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा शाहीन शाह अफरीदी को जगह नहीं दी गई है। पाकिस्तानी टीम इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एक बार फिर से सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया है। तीन बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने जहां एक ओर सवाल उठ रहे हैं, वहीं देखना ये भी होगा कि पीसीबी की सेलेक्शन कमेटी आखिर किस ओर सोच रही है। 

पांच मैचों की सीरीज अब तीन मैचों तक ही गई सीमित

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। पहले ये सीरीज पांच मैचों की होने वाली थी, लेकिन अब इसे घटाकर तीन मैचों तक ही सीमित कर दिया गया है। पाकिस्तान के 16 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह दी गई है। हालांकि उसमें बाबर, शाहीन और रिजवान का नाम नहीं है। सीरीज के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था, जब इस सीरीज के होने पर ही संकट के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन पता चला है कि पीसीबी और बीसीबी के बीच हुई मीटिंग के बाद तीन मैचों की सीरीज को हरी झंडी दे दी गई है। 

जल्द जारी किया जाएगा सीरीज का नया शेड्यूल

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ये सीरीज पहले 25 मई से होने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है, नया शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। पीएसएल को कुछ दिन के सस्पेंड ​किया गया था, इसलिए इसे दोबारा से रिशेड्यूल करना पड़ रहा है। सीरीज के लिए जहां एक ओर सलमान अली आगा को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं शादाब खान उपकप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। 

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब। 

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version