लखनऊ समेत यूपी के 20 शहरों में हुई संयुक्त नर्सिंग प्रवेश परीक्षा-2025।
अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को प्रदेश के 20 शहरों के 267 परीक्षा केन्द्रों पर संयुक्त नर्सिंग प्रवेश परीक्षा-2025 का आयोजन किया गया। एग्जाम में गैर हाजिर रहने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 5% से कम रही।
.
इतने स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.संजीव मिश्रा ने बताया प्रवेश परीक्षा में 1 लाख 30 हजार 929 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इस बार आवेदन पत्रों की संख्या पिछले साल की तुलना में काफी अधिक रही। परीक्षा में कुल 96.31% अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज हुई है। इनमें बीएससी नर्सिंग में 96.50%, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में 94.25% और एमएससी नर्सिंग में 92.78% उपस्थिति दर्ज की गयी है।
लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम का भी रहा सपोर्ट
परीक्षा को संपन्न कराने में राज्य समन्वयक डॉ.लोकेश अग्रवाल, उप राज्य समन्वयक डॉ. अशोक कुमार बिश्नोई और डॉ. शालीन चन्द्रा, राज्य नोडल ऑफिसर्स कुलसचिव संजीव कुमार और वित्त अधिकारी नीलम सिंह के अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरबी सिंह और उनकी टीम का भी सहयोग रहा है।