Homeहरियाणापानीपत में करनाल का युवक हनीट्रैप में फंसा: इंस्टाग्राम पर हुई...

पानीपत में करनाल का युवक हनीट्रैप में फंसा: इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, गुरुग्राम में बने संबंध, थाने में 5 लाख ले हुए फरार – Panipat News


हरियाणा के पानीपत में करनाल का एक युवक हनीट्रैप में फंस गया। जहां उसकी दोस्ती 2 माह पहले इंस्टाग्राम पर एक महिला से हुई थी। लड़की ने उससे मुलाकात की और कही बाहर घूमाने को कहा। इसके बाद वे गुरुग्राम में गए। जहां दोनों के बीच सहमति से संबंध बने।

.

वापसी में लड़की ने अपनी गैंग को बुला लिया। उन्होंने रेप केस में फंसवाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगे। मामला 8 लाख में सेट हुआ। जिसके बाद 5 लाख रुपए मौके पर ले लिए। जबकि 3 लाख रुपए अगले दिन देने की बात हुई। लड़के को खुद के साथ हनीट्रैप होने का एहसास हुआ तो उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 308(2), 308(7) व 61(2) का केस दर्ज कर लिया है।

गुरुग्राम जाते हुए किया फोन, मैं भी साथ चलूंगी

जानकारी देते हुए पीड़ित शुभम कुमार (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह घरौंडा, जिला करनाल का रहने वाला है। उसकी सरिता (बदला हुआ नाम) नाम की लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। उनकी दोस्ती 2 माह ही पुरानी है। इसी बीच उनकी मुलाकात पानीपत के सेक्टर 18 स्थित एक रेस्टोरेंट पर हुई। जहां उन्होंने चाय पी। इसके बाद सरिता ने कहा कि उसे कही बाहर घूमा कर लाओ। वह बार-बार ऑफर करती रही। 21 दिसंबर को सरिता का फोन आया कि कई बाहर बाहर घूमने चलते है।

21 दिसंबर को युवक अपने दोस्त दीपक निवासी गांव नवादा पानीपत के साथ अपनी गाड़ी से गुरुग्राम जा रहा था। रास्ते में उसके पास सरिता का फोन आया कि उसे भी गुरुग्राम घूमने चलना है। जिसके बाद उसने सरिता को सेक्टर 11-12 जीटी रोड कट पर बुलाया। वहां मिलने के बाद वे गाड़ी में सवार होकर गुरुग्राम चले गए। उन्हें गुरुग्राम पहुंचने में समय लग गया, जिस कारण वह क्लब बंद हो गए थे। दीपक ने अपने दोस्त सुमित के पास फोन किया और मेदांता के पास स्थित उसके किराए के कमरे पर चले गए। जहां रात को वे रुके तो उनके बीच रजामंदी से संबंध बने। सुबह वे वहां से पानीपत के लिए निकल गए।

वापसी में मौका लगते ही गैंग को पानीपत टोल प्लाजा बुलाया

जब रास्ते में उन्होंने CNG डलवाई तो इसी बीच सरिता ने अपनी दोस्त सुमन (बदला हुआ नाम) व अन्य लड़कों को फोन कर पानीपत टोल प्लाजा पर आने के बारे में सूचित कर दिया। सुबह करीब 11 बजे जब वे पानीपत टोल प्लाजा पहुंचे तो वहां दो लड़कों ने उसकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी रोक दी। सरिता ने सुमन को भी गाड़ी में बैठा लिया। उक्त दोनों लड़कों ने उनकी गाड़ी की चाबी छीन ली। इसके बाद वे उसे मॉडल टाउन थाना ले गए। जहां सुमन ने अजय उर्फ राजेश को बुलाया। इसके बाद उन्होंने उस पर रेप केस लगवाने की धमकी दी। साथ ही 10 लाख रुपए की मांग की।

कैश लेते ही थाने से सहेली संग भागी सरिता

शुभम ने डर की वजह अपने दो दोस्तों बिल्लु व बिंदू निवासी गांव कुताना करनाल को बुलाया। फिर सरिता के दलाल अजय ने उसके दोस्तों से 10 लाख रुपए की डिमांड की। उनके बीच 8 लाख रुपए में समझौता हुआ। बिल्लू ने अजय के नंबर पर 1 लाख रुपए डाल दिए।

साथ ही सुमन और सरिता को 4 लाख रुपए कैश दे दिए। रुपए लेते ही सरिता-सुमन थाना से भाग गई। जिसके बाद उसे खुद के साथ हनीट्रैप होने का पता लगा। आरोपियों ने उससे 5 लाख रुपए ले लिए थे। बाकी 3 लाख रुपए 22 दिसंबर को देने का इकरारनामा हुआ था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version