Homeमध्य प्रदेशनेपा क्रिकेट कप का तीसरा दिन: नेपानगर, बुरहानपुर, भोपाल और पाचारो...

नेपा क्रिकेट कप का तीसरा दिन: नेपानगर, बुरहानपुर, भोपाल और पाचारो की टीमों के बीच मैच हुए – Burhanpur (MP) News



भोपाल के विजय कैथवास मैन ऑफ द मैच रहे।

नेपानगर में नेपा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में नेपा कप वाईट बॉल क्रिकेट स्पर्धा चल रही है। 21 दिसंबर से शुरू हुई यह स्पर्धा 30 दिसंबर तक चलेगी। इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से 16 टीमें भाग ले रही है जिसमें गोरखपुर, पुणे, भोपाल, इंदौर, जलगांव, भुसाव

.

क्लब अध्यक्ष जगमीतसिंह जॉली ने बताया सोमवार को स्पर्धा के तीसरे दिन नेपानगर और बुरहानपुर की टीम के बीच पहला मैच हुआ इसमें नेपानगर की टीम जीती। बुरहानपुर की टीम ने 116 रन बनाए। जबकि नेपा की टीम ने 7 विकेट, 12 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।

वहीं दूसरा मैच भोपाल और पाचोरा महाराष्ट्र की टीम के बीच हुआ। भोपाल की टीम 150 रन का लक्ष्य हासिल कर पाचोरा की टीम को हराया। अतिथि के बतौर समाजसेवी प्रवीण काटकर, नेपानगर नगर पालिका सीएमओ शैलेंद्र सिंह चौहान मौजूद रहे।

इस दौरान उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ी विजय कैथवास भोपाल व मोहम्मद अजहर नेपानगर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। स्पर्धा के दौरान एक दिन पहले रविवार को पहला मैच स्कंधा बुरहानपुर और मानकर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ था, इसमें स्कंधा बुरहानपुर की टीम जीती थी। वहीं दूसरा मैच नेपा और सतवास के बीच हुआ था। नेपानगर की टीम जीती थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version