हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में एक तेज रफ्तार कैंटर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा, मृतक के भाई की आंखों के सामने हुआ। वहीं, हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी भाई ने हादसे की
.
आखिरी बार भाई से मिला और फिर घर के लिए चला समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में सोनू ने बताया कि वह गांव करहंस का रहने वाला है। उसका भाई मोनू गोयल(28) था, जोकि पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता था। 21 अप्रैल को वह ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था।
समालखा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही कैंटर नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सोनू ने बताया कि वह रास्ते में भाई मोनू की इंतजार में मछरौली अड्डे पर खड़ा था। दोनों भाई वहां मिले और फिर घर की ओर अपनी-अपनी बाइक पर रवाना हो गए। मोनू आगे की ओर चल रहा था। रात करीब 9 बजे जब वे करहंस के पास पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार कैंटर ने मोनू की बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे वह नीचे गिर गया। हादसे के बाद आरोपी पंजाब नंबर कैंटर चालक कुछ दूर आगे जाकर रुका और फिर फरार हो गया। मौके से वह अपने भाई को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।