सिविल अस्पताल में उपचाराधीन दोनों महिलाएं।
हरियाणा के पानीपत जिले के गांव पल्हेड़ी में दो महिलाओं समेत तीन को सरेआम गांव में पीटा गया। वारदात को दो युवकों ने अंजाम दिया। एक आरोपी ने खुद को हरियाणा पुलिस का सब-इंसपेक्टर बताते हुए जान से मारने की धमकी दी है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस
.
आरोपी पहले भी कई ग्रामीणों से कर चुका मारपीट
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में रीना ने बताया कि वह गांव पल्हेड़ी की रहने वाली है। 29 अप्रैल को वह पूजा के साथ किसी काम जा रही थी। रास्ते में गांव के रहने वाले चन्दन व मोहित एक दम से उनके सामने आ गए और रास्ता रोक लिया। कहने लगे की तुमने हमारा जीना हराम कर रखा है। इसके बाद वे गाली-गलौज करने लगे।
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी बीच वे लोहे की रॉड व डंडे निकालकर ले आए और उनपर हमला कर दिया। हमले में बीच-बचाव करने आए संदीप को भी गंभीर चोट लगी। आरोपियों ने धमकी दी कि अगली बार वे जान से मार देंगे। वहीं, रीना ने यह भी बताया कि चंदन के खिलाफ थाने में पहले भी कई ग्रामीणों ने लड़ाई-झगड़े की शिकायत दी हुई है। जो बाद में लोगों पर दबाब बनाकर समझौता कर लेता है, क्योंकि वह खुद को हरियाणा पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताता है।