गांव किवाना में बिना आईकार्ड वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। धर्म पूछकर हत्या करने से देशवासियों में रोष है। इसी के चलते हरियाणा के पानीपत जिले की किवाना ग्राम पंचायत ने एक फैसला लिया है। जिसमें किसी भी बाहर
.
ये लिखा है जारी आदेशों में गांव किवाना के सरपंच चैनपाल छौक्कर की ओर से जारी आदेशों में लिखा गया है कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मौजूदा हालात को देखते हुए गांव में जो भी फेरी वाले आते हैं उनके आई कार्ड नंबर को देखकर ही गांव में घुसने दिया जाए। सभी गांव वासियों से निवेदन है गांव में जहां भी कोई भी फेरी वाला किसी को मिले तो कृपया उनके आधार व कोई भी आई कार्ड देख कर ही गांव में घुसने दे।
जिससे आमजन को कोई भी भविष्य में परेशानी न हो। यह फैसला ग्राम पंचायत ने गांव हित को देखते हुए लिया है। जो भी नए व्यक्ति गांव में रहने के लिए आए तो गांव का कोई भी व्यक्ति बाहरी व्यक्ति को गांव में शरण न दे।