.
शासकीय पीएम श्री हायर सेकंडरी स्कूल में जल संवर्धन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कलेक्टर के निर्देश पर जल संवर्धन कार्यक्रम शासकीय पीएमश्री स्कूल में किया गया। इसमें प्रार्थना के बाद स्कूल के छात्र छात्राओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई एवं स्कूल प्राचार्य ओपी शिवहरे ने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित ग्रामीणों को जल बचाव एवं जल संवर्धन की जानकारी दी गई। स्कूल के छात्रों ने पेंटिंग के माध्यम से लोगो को जल बचाव के लिए प्रेरित किया।
स्कूल में नव प्रवेशी बच्चों को किताबों का वितरण किया गया। जल संवर्धन कार्यक्रम के मौके पर स्कूल स्टाफ सहित ग्रामीण जन एवं छात्र-छात्राएं के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।