प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के दो जिलों का दौरा करेंगे। मधुबनी में वे पंचायती राज विभाग के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोतिहारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मकान की चाबी सौंपेंगे।
.
मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में करीब 2000 शहरी परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। बंगाली कॉलोनी, मिसकाट, बल्वनवा और जमला सहित कई मोहल्लों के लोगों को नए मकान मिलेंगे।
पीएम आवास योजना का मिला फायदा
वार्ड नंबर 10 बंगाली कॉलोनी में कई लोगों ने इस योजना से पहले ही अपना पक्का मकान बना लिया है। लाभार्थियों का कहना है कि पहले उनके पास पैसों की कमी के कारण घर नहीं बन पाता था। बरसात और आंधी के दिनों में कच्चे मकान के गिरने का डर रहता था। प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले पैसे और अपनी बचत से अब उन्होंने पक्का मकान बना लिया है।
जरूरतमंद लोगों को योजना से जोड़ने का प्लान
नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने सभी आवासहीन नागरिकों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम हर जरूरतमंद को छत देने के लिए तैयार है। आने वाले महीनों में और भी जरूरतमंद लोगों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।
मधुबनी में होने वाले कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्वशासन और ग्रामीण विकास को मजबूत करना है। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी उनके नए घरों की चाबी दी जाएगी।