पीलीभीत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बच्चे से लिपट कर रोते मृतक पंकज के पिता।
पीलीभीत में गुरुवार देर रात सड़क हादसे में एक बच्चे की और मौत हो गई इसी के साथ मरने वालों की संख्या 5 हो गई। शनिवार रात परिजन 11 वर्षीय पंकज को लखनऊ लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पूरनपुर पुलिस ने पंकज का शव पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। पूरनपुर थाना अध्यक्ष नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि सड़क हादसे में घायल पंकज की मौत हुई है इस हादसे में तीन लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है।
बता दें कि शनिवार को शादी समारोह में जा रहे एक परिवार की थार कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई थी। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए थे। रमपुर फकीरे गांव के बहादुर सिंह अपने परिवार के 8 सदस्यों के साथ घुंघचाई के मोहब्बतपुर गांव में शादी समारोह में जा रहे थे। पूरनपुर थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव के पास उनकी कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घायलों को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही तेजू सिंह के दो बच्चों – 7 वर्षीय ऋषभ और 11 वर्षीय सुनहरी की मौत हो गई। बच्चों की मां शकुंतला देवी, अनिकेत सिंह, अंकित सिंह, सोनी देवी और पंकज सिंह गंभीर रूप से घायल हुए।