शन्नू खान | रामपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का मामला।
रामपुर में अवैध वसूली का एक मामला सामने आया है। सिविल लाइंस थाने के दो पुलिसकर्मी बिना ड्यूटी के ही निजी वाहन से आगापुर गांव पहुंच गए। उन्होंने रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक लिया।
पुलिसकर्मियों ने ट्रॉली चालक से रुपयों की मांग की। इस दौरान हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में शामिल दोनों पुलिसकर्मी थाने में तैनात ड्राइवर विवेक कुमार और सिपाही परविंदर कुमार थे। विवेक कुमार वर्दी में था, जबकि परविंदर कुमार बिना वर्दी के था।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की। एसपी विद्या सागर मिश्र ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब पुलिस प्रशासन अवैध खनन को रोकने के लिए प्रयासरत है। लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों की इस तरह की करतूतों से अवैध खनन को बढ़ावा मिल रहा है।