धनबाद में छह अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए शिविर में एसएसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
झारखंड के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर राज्य के सभी 24 जिलों में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। धनबाद में छह अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए शिविर में एसएसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
.
कला भवन में आयोजित मुख्य शिविर में अधिकतर लोग जमीन विवाद की शिकायतें लेकर पहुंचे। कुछ ऐसे फरियादी भी थे, जिनकी समस्याओं का समाधान पिछले शिविर में नहीं हो पाया था। सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि जमीन संबंधी मामलों में कागजातों का रिकॉर्ड से मिलान करना पड़ता है, इसलिए इनके निपटारे में समय लग सकता है।
अन्य शिविर बाघमारा में राजस्थानी धर्मशाला, सिंदरी में जोरापोखर स्थित टाटा कम्युनिटी सेंटर, निरसा पॉलिटेक्निक कॉलेज, गोविंदपुर में हरदेव धर्मशाला और टुंडी के मॉडल स्कूल लथुरिया में लगाए गए। शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए जिला स्तर पर विशेष सेल का गठन किया गया है। नागरिक अपनी शिकायतें व्हाट्सएप नंबर 9470589467 पर या ईमेल के माध्यम से भी दर्ज करा सकते हैं।