HomeबिहारBNMU में पीएचडी प्रवेश परीक्षा की डेट जारी: मधेपुरा में 29-30...

BNMU में पीएचडी प्रवेश परीक्षा की डेट जारी: मधेपुरा में 29-30 जनवरी को 2 पालियों में होगी परीक्षा, नॉर्थ कैंपस बनाया गया केंद्र – Madhepura News



मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट की डेट जारी कर दी गई है। यह परीक्षा दो दिनों में आयोजित की जाएगी। पहले दिन 29 जनवरी को पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2022 की परीक्षा होगी। वहीं दूसरे दिन 30 जनवरी को पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2023 की परीक्षा

.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित परीक्षा भवन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहले दिन 19 विषयों की परीक्षा और दूसरे दिन 17 विषयों की परीक्षा ली जाएगी।

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12.45 से 2.45 बजे तक होगी। दोनों पाली के बीच में 15 मिनट का अंतर रहेगा। परीक्षा अवधि में किसी भी विद्यार्थी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिलेगी।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा का आयोजन कदाचारमुक्त वातावरण में किया जाएगा, इसके लिए सेंटर सुपरिंटेंडेंट को पत्र लिखा गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारी तेज कर दी गई है। परीक्षा केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version