Homeछत्तीसगढपुलिस ने की कार्रवाई: बेबीलॉन होटल में रात में छापा, जुआ...

पुलिस ने की कार्रवाई: बेबीलॉन होटल में रात में छापा, जुआ खेलते 10 बड़े कारोबारी गिरफ्तार, 1 घंटे में थाने से छोड़ा – Raipur News



वीआईपी चौक स्थित बेबीलोन कैपिटल होटल में देर रात पुलिस ने हाई प्रोफाइल जुए की फड़ पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन एक घंटे के अंदर सभी जुआरियों को छोड़ दिया गया। आरोपियों में कई रसूखदार और बड़े कारोबारी शामिल हैं। पुलिस

.

होटल के कमरे में जुआरियों का मजमा लगा हुआ था। पुलिस ने जुआरियों के पास से 1 लाख 98 हजार 150 रुपए कैश और ताश की पत्तियां जब्त की। मौके से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के बाद होटल से आरोपियों को थाने लाया गया। जुआरियों को घंटेभर बाद ही थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने जिन लोगों को जुआ खेलते पकड़ा, उनमें ज्यादातर बड़े कारोबारी और रसूखदार परिवार से हैं। जुआरी बारी-बारी से थाने से बाहर निकले। इनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

पुलिस ने नाम छिपाया
पुलिस ने मंगलवार को जब इस मामले की प्रेस विज्ञप्ति जारी की तो उसमें आरोपियों के नाम नहीं बताए गए। उनकी तस्वीर भी जारी नहीं की गई। ऐसा पहली बार हुआ। हालांकि पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

एफआईआर में इन आरोपियों के नाम
रसूखदारों के दबाव के कारण पुलिस ने नाम नहीं बताए, लेकिन एफआईआर में सभी के नाम सामने आ गए। पुलिस की एफआईआर में पारस वाधवा, यश चावला, दर्शन मुलवानी, गौरव गोलछा, अक्षय सचदेव, पंकज चावला, निखिल जगताप, निखिल सिंघानिया सहित 11 आरोपियों के नाम हैं। एक नाम में ‘होटल बेबीलोन कैपिटल के मालिक’ लिखा है। अधिकतर आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं। एक धमतरी और एक बिलाइगढ़ का है। सभी की उम्र 23 से 30 साल के बीच है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version