पूर्णिया में जमीन विवाद में शनिवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी। घटना मरंगा थाना क्षेत्र के सत कोदरिया पंचायत के वार्ड-9 पूरब टोला की है। वहीं दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट और आ
.
मारपीट को लेकर दोनों पक्षों से अब तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है। घायलों में सतकोदरिया के वार्ड-9 पूरब टोला निवासी भज्जू गोस्वामी, पत्नी सुगंधा देवी, वेदानंद गोस्वामी, रेशमा कुमारी, सिमरन कुमारी पहले पक्ष से घायल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से 2 अन्य को चोटें आई हैं।
पूर्णिया में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
जमीन विवाद को लेकर पंचायत भी बुलाई गई थी
घायल सुगंधा देवी ने बताया कि सतकोदरिया पंचायत के वार्ड-9 पूरब टोला की एक कट्टा जमीन को लेकर पिछले कई साल से मनजो उर्फ भज्जू गोस्वामी और अनंत मेहता के बीच जमीन विवाद है। आज जमीन विवाद को लेकर पंचायत में बैठक भी बुलाई गई थी।
मगर इससे पहले ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। हिंसक मारपीट में दोनों पक्षों से 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी।
आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल की गाड़ी।
दोनों पक्षों को आवेदन देने के लिए कहा गया है
मरंगा थाना के अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालात का जायजा लिया। इसी बीच अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया गया। ग्रामीणों के मुताबिक अनंत मेहता ने खुद ही अपने घर में आग लगाई है।
घटना की जानकारी देते हुए मरंगा थाना के अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों के बीच मारपीट की बात सामने आई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों पक्षों से आवेदन देने को कहा गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।