पूर्णिया में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को GMCH पूर्णिया लाया गया, जहां एक युवक को अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि नाजुक हालत में
.
घटना की सूचना मिलते ही के.नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिया है। साथ ही पुलिस ने कार और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है। मृतक की पहचान के.नगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पूरब पंचायत के वार्ड नं 12 बसहा गांव निवासी शिवनंदन कुमार के बेटे छोटू कुमार पासवान (16) के रूप में हुई है। वहीं बाइक पर बैठे दूसरे घायल शख्स की पहचान बसहा गांव के वार्ड 11 निवासी देवन महतो के बेटे पवन कुमार (25) के रूप में की गई है।
हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़।
कार छोड़कर फरार हुआ आरोपी
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता शिवनंदन कुमार ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर घर से मार्केटिंग करने बाजार के लिए निकले थे। इसी दौरान भोकराहा चौक के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटता देखकर युवक अपनी कार छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।