पूर्णिया में सांप के डसने से 7 साल की बच्ची की मौत हो गई है। घटना के.नगर थाना क्षेत्र के बेला रिकाबगंज के नया टोला की है, यहां घर में सो रही बच्ची को जहरीले सांप ने डस लिया। बगल में सो रहे परिजनों को बच्ची ने सांप के डसने की जानकारी दी। इलाज के आभाव
.
मृतका की पहचान के के.नगर थाना क्षेत्र के बेला रिकाबगंज के नया टोला निवासी संतोष यादव की बेटी रानी कुमारी (7) के रूप में हुई है।
किशोरी की मौत पर बिलखते परिजन।
मुंह से आने लगा था झाग
बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची देर दोपहर सो रही थी, कि तभी हादसा हुआ। बच्ची की तबीयत लगातार बिगड़ना शुरू हो गई और मुंह से झाग आना शुरू हो गया। इसके बाद किशोरी की गंभीर हालत को देखते हुए आनन-फानन में परिजन जीएमसीएच पूर्णिया के लिए लेकर निकले। जहां इलाज के क्रम में बच्ची की मौत हो गई।