दरभंगा में 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक साथ होने को लेकर उठे विवाद पर मुस्लिम धार्मिक नेता ने स्थिति स्पष्ट की है। समस्तीपुर के जमीयत उलमा के प्रेसिडेंट डॉ. करीम मोहम्मद शाहिद ने कहा कि भारत शांति का देश है। यहां होली और नमाज साथ-साथ होते आए ह
.
इससे पहले दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने शांति समिति की बैठक में दोपहर 12:30 से 2 बजे तक होली खेलने पर रोक लगाने का सुझाव दिया था। जिला प्रशासन ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। मेयर के बयान पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने आपत्ति जताई। वहीं हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग घर पर नमाज पढ़ लें।
डॉ. शाहिद ने कहा कि कुछ राजनीतिक लोग बेवजह विवाद खड़ा कर रहे हैं। होली सभी का त्योहार है और इसका कोई निश्चित समय नहीं होता। सुबह से रात तक होली खेली जाती है। नमाज का एक निश्चित समय होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पहली बार नहीं है जब होली और नमाज एक ही दिन पड़ रहे हैं। पहले भी ऐसा होता आया है और दोनों समुदाय मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं।