पूर्णिया के टॉप 10 अपराधियों में शामिल राजा अहमद उर्फ रिजवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लंबे समय से पुलिस को तलाशी थी। इसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार हजार इनाम तय कर रखा था। बायसी थाना की पुलिस और एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत बदमाश को पकड़ा। राजा अहम
.
पकड़े गए बदमाश की पहचान पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के मझुआ गांव के रहने वाले स्व. मुख्तार के बेटे राजा अहमद उर्फ रिजवी के रूप में की गई है।
बायसी में छिपे होने की पुलिस को मिली सूचना
बायसी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि राजा अहमद उर्फ रिजवी जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में था। बायसी थाना क्षेत्र में ही उसके ऊपर 4 आपराधिक मामले दर्ज थे। जिसे लेकर एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर वांटेड की गिरफ्तारी के लिए बायसी थाना की पुलिस और एसटीएफ की ज्वाइंट टीम बनाई गई। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। मगर हर बार वो पुलिस से बचकर भाग निकलता था।
पुलिस को 25 हजार के इनामी बदमाश राजा अहमद उर्फ रिजवी के बायसी में छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद ज्वाइंट टीम ने वांटेड को धर दबोचा।
वांटेड बायसी थाना क्षेत्र के मझुआ निवासी नेवालाल राय की हत्या में शामिल था। बीते 19 मई को नेवालाल राय की हत्या कर दी गई थी।