अनूप तिवारी | शुकुलबाजार(अमेठी), अमेठी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्षतिग्रस्त वाहन।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराबंकी से सुल्तानपुर जाते समय दो पिकअप वाहनों की टक्कर में एक हेल्पर की मौत हो गई। हादसा रात करीब 2:20 बजे किलोमीटर 71 पर हुआ।
घटना के समय बाराबंकी के कोठी निवासी अरमान अली उर्फ राजा अपनी पिकअप (UP 41/AT 9485) को पीली पट्टी के अंदर खड़ी करके चक्का चेक कर रहे थे। उनके साथ हेल्पर जुनेद और एक अन्य अज्ञात पिकअप का हेल्पर भी मौजूद था।
इसी दौरान औरैया निवासी योगेश अपनी पिकअप (UP 79/AT 3915) को लेकर आ रहा था। नींद की वजह से उसकी पिकअप ने खड़ी हुई पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि योगेश की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में अरमान अली और उनके हेल्पर जुनेद को गंभीर चोटें आईं। अज्ञात पिकअप का हेल्पर भी घायल हो गया। अज्ञात पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया। तीनों घायलों को CHC शुकुल बाजार ले जाया गया, जहां अज्ञात हेल्पर की मौत हो गई।
क्षतिग्रस्त पिकअप को हाइड्रा की मदद से किलोमीटर 58 स्थित टोल प्लाजा पर भेजा गया। एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य रूप से जारी है।