पूर्व केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह ने आज सोमवार को सामुदायिक भवन के उद्घाटन के दौरान एक बार फिर राजद पर निशाना साधा है। राज कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव में राजद के लोग हर बूथ पर कब्जा करके वोट डलवाते है।
.
राजद समाज के लोग शतप्रतिशत बूथ कैप्चर करके वोट करते हैं। जो उनका बूथ है। उसपर 80 प्रतिशत या 90 प्रतिशत वोट जाता है। वहीं, वर्तमान सांसद सुदामा प्रसाद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यहां के लोग चरित्रहीन, हत्यारा जैसे लोग को वोट कर चुनाव जीता दिया। शर्म से चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए।
जिसने मुझे वोट नहीं किया है। मैं उनसे पूछ रहा हूं। जो भ्रष्टाचारी, हत्यारा है जिसने दस सालों में तरारी के विधायक रहने के बावजूद भी कोई काम नहीं किया। जो योजना आया उसे 20 प्रतिशत में बेचने का काम किया है। आज सांसद है फिर योजना बेचेगा। मुझे पता है कि वो सांसद कुछ नहीं करेगा, मैं आपलोगों के लिए विकास का काम करूंगा।
फीता काटकर सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
हम फिर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे
चुनाव के समय कुछ लोगों ने मेरे साथ गद्दारी की है। उसे भी चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए। अपने आका के कहने पर गद्दारी करने का काम किया है, अपने आका के आगे-पीछे पूंछ हिलाने वाले पिल्ले है। ऐसे लोगों की राजनीतिक करियर समाप्त होने के कगार पर है, लेकिन घबड़ाने की जरूरत नहीं है। हम फिर चुनाव लड़ेंगे, फिर जीतेंगे।
गड़हनी प्रखंड के बलिगांव गांव स्थित सामुदायिक भवन के उद्घाटन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह का ग्रामीण ढोल नगाड़ों के साथ साथ जोरदार स्वागत किया गया। बलिगांव पहुंचे ही राज कुमार सिंह काली मंदिर में जाकर दंडवत प्रणाम किया। उद्घाटन के दौरान गांव के सैकड़ों ग्रामीण के साथ भाजपा के कद्दावर नेता मौजूद थे ।