अशोकनगर के पंचायत सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर 26 मार्च से 1 अप्रैल तक सात दिन के अवकाश की घोषणा की है। सोमवार को पंचायत सचिव संघ ने एसीईओ को मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की।
.
वेतन भुगतान को लेकर मुख्य मांग
संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह यादव ने बताया कि सचिवों को हर महीने की पहली तारीख को वेतन मिलने की व्यवस्था लागू की जाए। वर्तमान में 3-4 महीने तक वेतन नहीं मिलता, जिससे सचिवों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। संघ ने गौण खनिज और स्टांप शुल्क जैसे अलग-अलग हेड से वेतन भुगतान की बजाय ग्लोबल हेड से भुगतान की मांग की है।
प्रमुख मांगें-
- समय वेतनमान का लाभ और शासकीय कर्मचारियों की तरह सभी सुविधाएं।
- अनुकंपा नियुक्ति में पिछड़ा वर्ग को 100 प्रतिशत आरक्षण।
- विभाग में समविलियन और पांचवें-छठे वेतनमान की गणना नियुक्ति तिथि से की जाए।
- प्रदेश की 313 जनपदों में से 50 प्रतिशत में वेतन भुगतान की समस्या का समाधान।
सरकार को दी चेतावनी
संगठन ने साफ किया कि अगर सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया, तो अवकाश की अवधि को और बढ़ाया जा सकता है। पंचायत सचिवों ने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आगे बड़े आंदोलन की योजना भी बनाई जाएगी।