Homeराज्य-शहरपूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या: पिता और भाई ने भाग...

पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या: पिता और भाई ने भाग कर बचाई जान, मछलीपालन को लेकर चल रहा था विवाद – Chhatarpur (MP) News



हत्या के बाद से पूरा परिवार बदहवास हालत में है।

छतरपुर में बुधवार की शाम 7 बजे जुझारनगर थाना क्षेत्र में गांव के 47 वर्षीय पूर्व सरपंच की गांव के सात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद पिता और भाई ने घर में घुसकर जान बचाई। मृतक का आज गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस

.

जानकारी के अनुसार बृजगोपाल राजपूत बनियानी गांव का रहने वाला है। बुधवार की शाम घर के बाहर बैठा था। गांव के ही सात लोग आए उनमें मनीराम राजपूत ,धन प्रसाद, निर्पत, रंजीत, हरप्रसाद सहित महिलाएं अंजना और रानी राजपूत शामिल थीं।

कट्टे से किया फायर मृतक के भाई रामबरन राजपूत ने बताया घर आए लोग जान से मारने की धमकी देने लगे। मनीराम राजपूत, हरप्रसाद, नाथू राजपूत, कट्टा लिए हुए थे। उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। मैने और पिता ने घर में घुसकर जान बचाई।

एक गोली पेट में, एक हाथ में लगी घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल बृजगोपाल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर लाया गया। डॉक्टर उसे ने मृत घोषित कर दिया। मृतक को दो गोलियां लगी थीं, एक गोली पेट में ऊपर की तरफ, दूसरी गोली हाथ में लगी है। मृतक का आज गुरुवार की सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

मछली पालन को लेकर चल रहा था विवाद रामबरन राजपूत ने बताया कि भाई पूर्व में सरपंच था। गांव के लोगों से तालाब में मछली पालन को लेकर विवाद चल रहा था। जुझारनगर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को 7:00 बजे गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया था।

मृतक और आरोपियों के घर आमने-सामने हैं। इनका पहले से आपसी विवाद चल रहा था, उसी को लेकर गोली मारी है। आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version