नूंह पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की अस्थि।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियों का कलश शनिवार को नूंह पहुंचा। यहां अनाज मंडी स्थित इनेलो आफिस में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, विधायक आदित्य चौटाला, विधायक अर्जुन चौटाला पहुंचे।
.
इस अवसर पर नूंह से इनेलो के प्रत्याशी रहे चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट, जिलाध्यक्ष सभान खां सिंगारिया और हल्का अध्यक्ष इब्राहीम पहलवान ने सैकड़ों लोगों के साथ मेवात की 36 बिरादरी की तरफ से खिराज-ए-अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश की। विधायक अर्जुन चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने मेवात क्षेत्र के प्रति चौटाला साहब की फिक्र और लगाव को लोगों के सामने रखा।
अर्जुन चौटाला ने वादा किया कि चौटाला साहब की तरह ही वे और उनका परिवार मेवात क्षेत्र के लोगों से विशेष लगाव हमेशा बनाए रखेगा। इनेलो नेता चौधरी ताहिर हुसैन ने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जैसी शख्सियतें सदियों में एकाध जन्म लेती हैं। चौटाला साहब ने हमेशा अपने जीवन में गरीब-मजलूम-किसानों के लिए संघर्ष किया है।